logo

बुजुर्ग के पेंशन के लिए बायोमैट्रिक की जरूरत नहीं सत्यापन के लिए बिहार



बुजुर्ग के पेंशन के लिए  बायोमैट्रिक की जरूरत नहीं सत्यापन के लिए 

बुजुर्ग के पेंशन के लिए बायोमैट्रिक सत्यापन  जरूरी नही जी हा दोस्तों जिनका पेंशन मिल रहा है  उनको बायोमैट्रिक सत्यापन की को जरूरी नही इस से बहुत  परेशानी हो रहा है किसी का अगुठा नही लग रहा है तो इसे  देखते हुए हमारी सरकार ने नियम चेंज कर दिय है और आपको सिर्फ ब्लाक में जाकर सत्यापन करबन है आपके ब्लाक में शिबिर  लगाया जाये गा उसमे जाकर अपना सत्यापन करबा सकते है अब आपको टेंसन लेने की जरूरत नही है और आपको भाग दौर करने के जरूरत नही है आराम से अपने ब्लाक में जाकर करबा सकते है अपना सत्यापन

कागजात क्या लगेगा 

  1. आधार कार्ड 
  2. वोटर कार्ड 
  3. फोटो 
  4. बुजुर्ग कार्ड 
  5. जिनका सत्यापन होगा उनको जाना है 

Previous
Next Post »