logo

40 हजार ट्रांसजेंडरों को मिलेगी 1500 की सहायता

कोरोना महामारी के चलते ट्रांसजेंडर समुदाय बुरी तरह प्रभावित हुआ है. ऐसे में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने प्रत्येक ट्रांसजेंडर को 1500 रुपये का निर्वाह भत्ता देने का फैसला किया है. इस वित्तीय सहायता से सूबे के 40 हजार ट्रांसजेंडर समुदाय को अपनी दैनिक जरूरतें पूरी करने में मदद मिलेगी. ट्रांसजेंडर लोगों के लिए काम कर रहे एनजीओ और समुदाय आधारित संगठनों से इसके बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कहा गया है. पटना जिले में ट्रांसजेंडर की आबादी 2700 से अधिक हैं.


कैसे आवेदन करें: कोई भी ट्रांसजेंडर व्यक्ति या ट्रांसजेंडर व्यक्ति की ओर से

सीबीओ प्रपत्र https://forms.gle/ H3BcREPCy 3nG6TpH7 में बुनियादी विवरण, आधार और बैंक खाता संख्या उपलब्ध कराने के बाद वित्तीय सहायता के लिए आवेदन कर सकता है. ट्रांसजेंडरों के लिए एक मुफ्त हेल्पलाइन भी शुरू की गयी है. कोई भी ट्रांसजेंडर हेल्पलाइन नंबर 8882133897 पर विशेषज्ञों से जुड़ सकता है. यह हेल्पलाइन सोमवार से शनिवार के बीच पूर्वाह्न 11 से दोपहर एक बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5
बजे तक काम करेगी.
Fill Information / जानकारी भरें
1. ट्रांसजेंडर व्यक्ति का नाम *
2. पूरा पता *
3.City / शहर *
4.District / जिला *
5.State / राज्य *
6.Aadhar No. / आधार संख्या
7.मोबाइल नंबर (यदि उपलब्ध हो) *
8.Name of the Bank / बैंक का नाम
9.Bank Account No. / बैंक खाता नम्बर
10.IFSC Code / आई एफ एस सी कोड
11.  किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी साझा करें
  

Last Date apply - 31st may 2021

Previous
Next Post »