बिहार राज्य फसल बिमा
हैलो दोस्त इस में आपको ये जानकारी मिलने बाला है की फसल बिमा का लास्ट दिनांक दे दिया गया है
अगर आप ने अभी तक ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है तो आप कर सकते है
* ऑनलाइन आबेदन कैसे करें
ऑनलाइन आबेदन करने की लिए आपको बिहार राज्य फसल के side पर जाकर कर सकते हैं
आबेदन बिल्कुल फ्री हैं
* कागजात क्या -क्या लगेंगा
1. आधार कार्ड
2. फोटो
3. किसान पंजीकरण
4. LPC/ खेत का रसीद
5. बैंक खाता
* इस से क्या लाभ है
इस से ये लाभ मिल जाता है आपको अगर आपने कोई भी फसल लगाए है तो अगर आप अपने फसल का बिमा कर लेते है तो,
कोई कारण आपका फसल का क्षतिग्रस्त होता है( जैसे - बारिश ,ओला ,तूफान, ETC) तो उस इस्थिति में बिहार सरकार आपके फसल का मुआबजा देगीं
अगर आपने अपने फसल का बिमा नहीं कराया तो आपको कोई भी लाभ नहीं मिलेगा अगर आप ने बिमा करा लिया तो आपको जो भी क्षति होता है उसका मुआबजा मिल जाता है
* लास्ट DATE क्या हैं
गेहूं,मक्का - 26 फरवरी
आलू - 31 जनबरी
अरहर- 28 मार्च
चना - 31 जनबरी
मसूर- 15 फरवरी
गन्ना- 28 फरवरी
प्याज -15 फरवरी
आवेदन कर सकते है
ConversionConversion EmoticonEmoticon