बिहार डीजल अनुदान 2022 |
बिहार डीजल अनुदान बिहार सरकार के द्वारा चलाई गयी है इस से किसान को पटवन करने पर सरकार के द्वारा अनुदान दिया जायेगा
अगर कोई किसान अपना बिचड़ा या धान के खेती को डीजल से सिचाई करते है तो सरकारस अनुदान के रूप में कुछ मदद मिलेगा
बिहार डीजल अनुदान में कितना पैसा मिलेगा
सरकार के अनुसार मने तो 1 एकड़ में 10 लीटर डीजल खपत होता है और सरकार है जो की किसानो को 1800 रुo प्रति हेक्टेयर दिया जाता है
डीजल अनुदान कौन लोग online कर सकते है |
- डीजल अनुदान करने के लिए सबसे पहले बिहार के किसान होनी चाहिए
- किसान के पास किसान पंजीकरण संख्या होनी चाहिए
- उसके बाद किसान डीजल अनुदान online कर सकते है
डीजल अनुदान online कैसें करें डीजल अनुदान online करने से पहले आपके पासा कुछ दस्ताबेज होनी चाहिए
- किसान पंजीकरण संख्या 13 अकों वाले होनी चाहिए
- खेत का रशीद या Lpc होनी चाहिए और जो किसान बटाईदार करते है उसके पास स्वंय घोषणा पत्र होनी चाहिए
- और जो आप पटवन किये है उसका रसीद होनी चाहिए ( डीजल रसीद )
step 1. सबसे पहले आपको dbtagriculture.bihar.gov.in के side पर जाना होगा
step 2 . उसके बाद ऑनलाइन आवेदन करें दिख रहा होगा उसपे क्लिक करना होगा उसके बाद आपको डीजल सब्सिडी - 2022-23 पर क्लिक करना होगा
step 3 . उसके बाद दो सेक्शन दिख रहा होगा
- अनुदान का प्रकार उसमे डीजल अनुदान पर क्लिक करना है
- Registration ID उसपे क्लिक करना होगा उसके बाद आपको अपना 13 अकों वाली पंजीकरण नम्बर डालना होगा उसके बाद SERCH पर क्लिक कर दोstep 4 . उसके बाद आपका सारा Details खुल कर आ जायेगा तो आपको निचे आना हैं !
step 5 . जमीन का विवरण डालना है
- मौसम
- फसल के नाम
- सिचाई की संख्या
- कुल जमीन
- सिंचित भूमि का रकवा
step 6 . उसके बाद Get OTP पर क्लिक करें और OTP डाल कर सबमिट करें
step 7 . उसके बाद आपको डीजल तेल का रसीद Uploade करने और Final Submit करें आपका आवेदन हो जायेगा
नोट ;- डीजल अनुदान online करते समय जो आपको Received मिला है उसे प्रिंट निकाल कर अपने किसान सलकार के पास जमा करें जैसें ;-
- किसान पंजीकरण
- खेत का रसीदा
- डीजल का रसीदा
- डीजल अनुदान का Received
ConversionConversion EmoticonEmoticon