Block Horticulture Office vacancy
Post- Block Horticulture Office
Total Seats- 318आवेदन प्रारम्भ की तिथि: 01 March
आवेदन की अंतिम तिथि: 21 March
Qualification: Graduation degree in Horticulture Science (Bsc. Horti.)/Agriculture Science (B.Sc. Ag.) from any recognized Agriculture University/Institute.
आवेदन की अंतिम तिथि: 21 March
Qualification: Graduation degree in Horticulture Science (Bsc. Horti.)/Agriculture Science (B.Sc. Ag.) from any recognized Agriculture University/Institute.
नोटः- (i) अधियाची विभाग से प्राप्त अधियाचना में संशोधन होने पर पदों की संख्या घट-बढ़ सकती है।
2. वेतनमानः- 25500-81100/- पे मैट्रिक्स वेतन स्तर-4
3. शैक्षणिक योग्यताः मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय / संस्थान से उद्यान विज्ञान / कृषि विज्ञान में स्नातक की डिग्री। Graduation degree in Horticulture Science (Bsc. Horti.)/Agriculture Science (B.Sc. Ag.) from any recognized Agriculture University/ Institute.
4. उम्र सीमा - 01.08.2023 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम अनारक्षित (पुरूष) 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) एवं अनारक्षित महिला-40 वर्ष एवं अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला)-42 वर्ष।
परन्तु विधिवत् नियोजित एवं कार्यरत संविदा कर्मियों को समान पद पर सीधी भर्ती के तहत नियमित नियुक्ति में अधिकतम उम्र सीमा में उतने वर्षों तक की छूट दी जायेगी, जितने वर्षों तक उनके द्वारा बिहार सरकार अथवा बिहार राज्य अन्दर अवस्थित गैर-निजी संस्थान (यथा-भारत सरकार, नगर निकाय, पंचायत आदि) में संविदा के
आधार पर समान पद पर कार्य किया गया हो, जो दिनांक 01.08.2023 को अधिकतम 60 वर्ष से अधिक न हो।
(i) कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग, बिहार के संकल्प ज्ञापांक-2374, दिनांक-16.07.2007 एवं सामान्य प्रशासन विभाग के
संकल्प ज्ञापांक-22218, दिनांक-12.12.2022 के आलोक में बिहार सरकार के ऐसे सरकारी सेवक (बिहार सरकार के नियमित
रूप से नियुक्त सरकारी सेवक), जो तीन वर्षों की निरंतर सेवा पूर्ण कर चुके हों, को उच्चतर वेतनमान की सेवा / संवर्ग में
जाने के लिए अधिकतम आयु सीमा में 05 (पाँच) वर्षों की छूट अनुमान्य है, परन्तु उक्त आयु सीमा की छूट की अवधि में
प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने की अनुमति तभी दी जा सकेगी जब उनके द्वारा तबतक अधिकतम 05 (पाँच) अवसरों का उपभोग नहीं किया गया हो। बिहार सरकार के सरकारी सेवक को आयु सीमा में छूट का दावा करने की स्थिति में सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य होगा, जिसमें यह स्पष्ट रूप से अंकित होना चाहिए कि अभ्यर्थी बिहार सरकार में निरंतर तीन वर्ष की सेवा पूर्ण कर चूके हैं। (ii) सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प ज्ञापांक-22218, दिनांक-12.12.2022 के आलोक में बिहार सरकार के सरकारी सेवकों को सेवा में आने के उपरान्त उनकी पूरी सेवा अवधि में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए अधिकतम कुल 05 (पाँच) अवसर ही अनुमान्य होंगे। उपर्युक्त
निर्धारित पाँच अवसरों की गणना संकल्प निर्गत होने की तिथि के बाद से प्रारम्भ होगी। पूर्व में उपभोग कर
लिये गये अवसरों की एतदर्थ उपेक्षा की जाएगी।
ConversionConversion EmoticonEmoticon